गंजबासौदा ग्राम गमाखर में भू विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से भारी भ्रष्टाचार

विदिशा जिले की तहसील गंजबासौदा ग्राम गमाखर में भू विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से भारी भ्रष्टाचार ग्रामीण लोगों में भारी आक्रोश क्योंकि कई महीनो से पानी नहीं पहुंच रहा गांव में और जो सीसी रोड का काम हुआ है वह भी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया एसडीओ सीएचसी से बात हुई तो वह बात को इधर-उधर डालते नजर आए इंजीनियर शिल्पकार से बात हुई उन्होंने एसडीओ पर ठोक दिया.. ग्रामीण जनता परेशान है पानी पहुंच नही रहा है भारी आक्रोश हे…. हमारे संवाददाता राजेश गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर हड़ताल की. चाणक्य न्यूज़ इंडि