डॉक्टर डे के अवसर पर कन्नौद में सभी का जोरदार स्वागत

आज डॉक्टर डे के अवसर पर कन्नौद सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर बीएमओ डॉक्टर मीणा जी डॉक्टर बारवाल जी एवं कुसमानिया में डॉक्टर विजय यादव जी डॉक्टर विवेकानंद बालाजी डॉक्टर इंदर सिंह परमार जी डॉक्टर चतुर सिंह राणा जी डॉक्टर ए के विश्वास जी डॉक्टर ओपी यादव जी डॉक्टर जालंधर जी डॉ दुर्गेश विश्वकर्मा जी का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया एवं फल वितरित किए गए इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय यादव जी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम जाट जी मंडल महामंत्री अनोखेलाल चौहान जी हरि जी करवाड़ा कपिल जी दुखताबा पार्षद राजू खत्री जी पिंटू जी विश्वकर्मा लोकेश जी राठौर कैलाश जी साड़ीवाल मुकेश जी मकवाना गणेश जी जयसवाल संतोष जी वकील साहब विपिन जी मकवाना महेश परमार उपस्थित रहे साथ में पशुपालन विभाग से प्रशिक्षित गो सेवक जोकि पशुओं का उपचार करते हैं इन सभी का स्वागत मेडिकल वालों ने एवं एवं अतिथियों ने सभी का जोरदार स्वागत किया
चाणक्य न्यूज़ इंडिया गणेश जयसवाल कन्नौद कुसमानिया