स्वास्थ्य विभाग के दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ
स्वास्थ्य विभाग के दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ सांसद श्री फिरोजिया ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की
संवाददाता गोपाल आंजना
उज्जैन
उज्जैन क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक कार्यालय द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था । इसका समापन रविवार को हुआ ।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री फिरोजिया के मुख्य आतिथ्य में रविवार को मॉडल स्कूल मुनि नगर 2 तालाब के परिसर में रतलाम और उज्जैन जिले की टीम के बीच क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें उज्जैन क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक कार्यालय की टीम द्वारा 67 रन बनाकर जीत हासिल की गई ।
सांसद श्री फिरोजिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी, साथ ही आने वाले समय में अन्य सभी विभागों से टूर्नामेंट आयोजित करने की अपील की ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ रजनी डावर, सीएमएचओ डॉ संजय शर्मा, डी.एच.ओ डॉक्टर एस के सिंह, संभागीय सलाहकार डॉक्टर माहे नूर खान एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।
