हाजी एबादुल्लाह जी कुरेशी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खिताब हाजरा इलेवन कल्ब ने जीता
अंजुमन कौम नागोरी सिलावटान के तत्वधान में अभिलाषा क्रिकेट ग्राउंड गंगाना में चल रही मरहूम हाजी एबादुल्लाह जी कुरेशी क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को हाजरा इलेवन कल्ब और स्टार इलेवन के बीच फाइनल मैच खेला गया । सी ई ओ मकबूल अली ने बताया कि स्टार इलेवन पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए । जवाब में हाजरा इलेवन कल्ब 5 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में 137 रन बना कर मैच जीत लिया । विजेता टीम हाजरा इलेवन कल्ब और
उपविजेता टीम स्टार इलेवन को पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथि मोहम्मद अतीक गौरी, पार्षद असलम, पार्षद हसन, पार्षद बसीर खां, सदर लियाकत अली, हाजी अब्दुल मुनाफ, समाजसेवी रमजान अली, आबिद कुरैशी, साजिद बॉस, जावेद (लाला) , लियाकत पटवारी और कई गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। फाइनल प्रतियोगिता के मैन आफ दा मैच हाजरा इलेवन कल्ब के इमरान रहे वह मैन ऑफ दा सीरीज हाजरा इलेवन कल्ब से जुनैद रहे।
समापन समारोह के अंत में अध्यक्ष अनवर कुरैशी, सेक्रेटी अब्दुल मुतलीब, सी ई ओ मकबूल अली, कैशियर जाकिर, उपाध्यक्ष शाहिद (मामा), शोएब, साबिर (एस आर फार्मा), शाहिद (डिस्कॉम), और ग्राउंड मैनेजर मुराद ने सभी का धन्यवाद किया ।
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
