हटा विधायक पीएल तंतवाय ने किया शिलालेख का लोकार्पण

हटा – मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र खरे द्वारा नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की उपेक्षा,आजादी के अमृत महोत्सव के शिलालेख में सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नही लिखे नाम,शिलालेख में महज एक ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम का उल्लेख,जबकि हटा बिकास खण्ड में 8 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम जिला कलेक्टर कार्यालय के दस्तावेजो में अंकित है,हटा विधायक पीएल तंतवाय ने किया शिलालेख का लोकार्पण,cmo के घृणित कार्य की हो रही निंदा