हरदोई सम्मानित पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच (NJCA ) के पदाधिकारी ,शिक्षक ,कर्मचारी गणो ने मांगों को लेकर सौंपा डीएम को ज्ञापन
आज दिनांक 21/5/2023 के पूर्व प्रस्तावि tvत fc विशाल मशाल जुलूस का सफल आयोजन तथा कर्मचारियों और शिक्षकों की बड़ी सहभागिता ने जिला प्रशासन और देश तथा प्रदेश की सरकार को एक बड़ी चेतावनी है कि यदि समय रहते पुरानी पेंशन बहाली अन्य राज्यो की तरह शीघ्र लागू करने का निर्णय नही होता तो वर्तमान सरकार के भविष्य पर बड़ा संकट उत्पन्न होने की संभावना बन चुकी है ,
आज के सफल कार्यक्रम की सफलता की सभी आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं और आभार !
श्रीमती सुनीता त्यागी जी,और उनके सहयोगी शिक्षक एवं शिक्षिका बहने श्री अवधेश कुमार मिश्र उपाध्यक्ष मण्डल लखनऊ उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ इ. संजीव कुमार दीक्षित जी ,तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद हरदोई के पदाधिकारी गण इ. जयप्रकाश जी , और डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारी और सदस्य गण श्री शैलेश तिवारी जी तथा NRMU के पदाधिकारी और सम्मानित सदस्य गण श्री सुशील चन्द्र शुक्ला जी तथा सिंचाई संघ के पदाधिकारी/सदस्य गण श्री अनिल कुमार जी और उनके सहयोगी कृषि सेवा संघ सहित जनपद के लगभग सभी विभागों के साथी गणों को हृदय से धन्यवाद और बहुत बहुत आभार !!
हम व्यक्तिगत कारणों से आज के कार्यक्रम में सम्मिलित नही हो पाए इसलिए सभी भाई /बहनों से क्षमा याचना करते है