हमीरपुर डीएम एसपी ने आगामी त्यौहार रमजान और नवरात्रि को लेकर धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

मौदहा हमीरपुर -इसी माह शुरू होने वाले दोनों समुदायों के प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर की अनेकानेक जनसमस्याओं के निस्तारण की मांग समाजसेवियों द्वारा उठाई गई। स्थानीय कोतवाली परिसर में सोमवार की शाम जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें नगर के समाजसेवियों ने अनेक मुद्दों को उठाते हुए उनके निस्तारण की मांग की है तथा बैठक में मौजूद लोगों से मिलजुलकर आपसी सामंजस्य के साथ सभी त्यौहार मनाने की अपील की है। पुलिस उपाधीक्षक विवेक यादव ने लोगों से मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील करते हुए प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की बात कही और उच्चाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपको किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मौदहा वासियों की तरफ से नहीं मिलेगी। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राजेश मिश्रा ने पूर्व में सम्पन्न त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि दोनों समुदायों के त्योहार मुख्यता उपवास रखने के हैं और उपवास रखने से आंतरिक एवं बाह्य अंगों को मन से शुद्धि मिलती है और सभी लोगों से मिलजुलकर आपसी सहमति से त्यौहार मनाने की अपील की। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए और आपसी सामंजस्य स्थापित कर त्यौहार मनाएं। वहीं आखिर में बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने दोनों समुदायों के त्योहार आयोजकों से कहा कि आप सभी विभाग के अधिकारियों से अपनी समस्याएं बताएं जिनका निवारण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को दिए गए और आवारा पशुओं के मुद्दे पर अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे को निर्देशित किया कि सभी पशुपालकों को नोटिस दे दी जाए यदि समय रहते उन्हें कैद न किया जाए तो उनके मालिकों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। वही बैठक खत्म कर डीएम-एसपी ने नगर के विभिन्न मार्गों में पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया साथ ही सभी से शांति पूर्वक ढंग से त्योहार को मनाने की अपील की। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी विवेक यादव, सहित दोनों समुदायों के धर्मगुरु एवं संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।