हमीरपुर भीम आर्मी ने बहुजन समाज के साथ मिलकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकाला जुलुस
जनपद हमीरपुर के कस्बा मौदहा मे बाबा साहब की 132 वी जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए भव्य जुलूस निकाला गया। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर भीम आर्मी ने अपने पुरे बहुजन समाज के लावो लस्कर के साथ निकाली बहुत ही बड़ी ऐतिहासिक रैली।
जिसमे बहुजन समाज की एकता और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से सच्ची श्रद्धा और देश भावना देखने को मिली।रैली मे भीम आर्मी और बहुजन समाज के लोग बड़े ही हर्षोल्लास में एक दूसरे को नीला गुलाल लगाकर भक्ति मे लीन होकर डीजे की धुन मे झूमते नजर आये।
इस रैली मे बच्चे ,बुढ़े ,महिलाये, पुरूष सभी लोग ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली मे बाईक, ट्रैक्टर, ई रिक्सा मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और भारत के महान पुरूषों की तस्वीरे और रथ बग्गी, हाथो मे झण्डा और तख्ती मे लिखा हुआ कदम क्रांति के नहीं रुकेंगे, बेटा बेटी खूब पढ़ेंगे आदि जय भीम के नारे लगाते चल रहे थे लोग। जुलूस में भीम आर्मी के संदीप बाल्मीकि अनिकेत सुर्यावंशी ,रौकी आदि लोग ढोल पर नाचते गाते नजर आए। भारी मात्रा में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा।