आधा दर्जन वाहनों में अज्ञात कारणों से आग लग गई

सागर के गोपालगंज थाना अंतर्गत दिल्ली रोड स्थित एक खुले प्लाट परिसर से बीते कुछ वर्षों से प्लाट मालिक द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से पार्किंग संचालित की जा रही जहां बीते दिन पार्किंग परिसर में रखी आधा दर्जन वाहनों में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे वाहन मालिकों का बड़ा नुकसान हुआ जिस के संबंध में अब आग जानी के शिकार वाहन मालिकों ने न्याय के लिए पुलिस की शरण ली यहां हम आपको बता दें यह प्लाट कड़िया परिवार का है जो शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं पर जिस तर्ज पर उनके द्वारा बिना किसी अनुमति के यहां पार्किंग संचालित की जा रही थी वह अब सवाल खड़े कर रही ना तो सुरक्षा के लिहाज से चौकीदार ना आगजनी की स्थिति ने बचाव के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम थे वही बड़े भूखंड ने महज निगरानी के नाम पर दो कैमरे होने की बात सामने आई है पूरी तरह से यह लंबे समय से नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग संचालित हो रही थी ऐसे मुझे बाहर मालिकों को आगजनी के कारण नुकसान उठाना पड़ा उनके मन में आक्रोश पनप रहा है और उन्होंने पूरे मामले में अब कानूनी कार्रवाई की शरण लेते हुए उनको न्याय मिले इसकी कवायद शुरू कर दी वहीं मामले में प्लाट मालिक कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं ऐसे में इस मामले में अब क्या कार्यवाही होगी देखना लाजमी होगा।