नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी- घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पाल की, जय कन्हैया लाल की, जयकारे के साथ कहलगांव सहित मंदिरो घरों एवं अन्य जगहों पर धूम- धाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।
बिहार के भागलपुर जिला के कहलगांव शहर के चौधरी टोला स्थित प्राचीन ठाकुरवाडी के प्रबंधक सह सेवायत पण्डित बाल कृष्ण पांडेय ने बताया कि, विधिवत पूजा भोग के उपरांत भगवान राधा-कृष्ण जी के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल जी की विधिवत पूजा- अर्चना के उपरांत भंडारे का भी अयोजन किया गया था। मंदिर में आए व्रतियों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था थी ।
इस अवसर पर नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी, समाज सेवी
पवन कुमार खेतान, राकेश गुप्ता, केशव जोशी,मुरारी खेतान, डा० विजय कुमार, डा संतोष कुमार, श्यामबिहारी टिवरेवाल, शोभा पांडेय, अमिता कुमारी, पुष्पा चौधरी, मनीष पांडेय, विनीता चौधरी के सहीत अनेक भक्त उपस्थित थें ।
चंदननाथ चौधरी, अर्पित झा, रंजन झा ,संतोष कुमार, श्याम बिहारी टिबड़ेवाल,आदि ने अपने भजन से प्रभु को रिझाया । बिहार के भागलपुर से चाणक्य न्यूज़ इंडिया के लिए ब्यूरो प्रमुख अतीश दीपंकर की रिपो