गिरनारी धाम संकटमोचन में जगतगुरु अतुलेशानंद के भक्तो द्वारा मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव

महाराज जी के प्रमुख आश्रमों में भजनों और भंडारे के साथ मनाई गई गुरुपूर्णमा
छतरपुर// छतरपुर जिले में गुरू पूर्णिमा के उपलक्छ में विशाल भंडारों के साथ उपस्थित जन समूहों द्वारा अपने गुरुवों की पूजा करके पर्व मनाया गया । गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व को सनातन धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है जिसमे सिस्य अपने गुरु की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेते है इसी क्रम में आज आनंद तीर्थ ब्रजेश कविराज जी महाराज के शिष्य जगतगुरु कन्नौज पीठाधिश्वर संत अतुलेसानंद जी महाराज के भक्तो द्वारा सिद्ध पीठ गिरनारी धाम में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया जिसमे, श्री महंत भगवान दास जी महाराज जी के शिष्यों द्वारा उनकी पुस्प माल पहनाकर पूजा अर्चना की महाराज जी द्वारा आज विशाल भंडारा भी कराए जा रहे है जो जानकीरामन मंदिर बम्होरी ,दुर्गा शक्ति मठ छतरपुर और आनंद धाम चित्रकूट में चालू है महाराज जी द्वारा अपने भक्तो को सदा खुश रहने और गुरु शिष्य परंपरा का निर्वाहन करने का आशीर्वाद प्रदान किया
सागर संभाग हेड चक्रेश मिश्रा