पान विक्रेता गोलीकांड के अपराधी गुड्डू पाठक ने किया आत्मसमर्पण

0

पान विक्रेता के ऊपर गोलीकांड गुड्डू पाठक द्वारा आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया गया परंतु उच्च अधिकारी गण कुछ भी बोलने को अभी तैयार नहीं है पत्रकारों के सवालों पर उच्च अधिकारी गण इधर उधर की बातें करके बातों को डाल रहे हैं उनका कहना है कि मामला जांच का है जांच पूरी हो जाने के बाद आप लोगों को अवगत करा दिया जाएगा ।।। बताते चलें कि विगत 14 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय रामजी चौरसिया के भाई जगदीश चौरसिया को गोधना निवासी गुड्डू पाठक द्वारा गोली लग गई थी ।।।विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार गुड्डू पाठक द्वारा राम जी चौरसिया के भाई जगदीश चोरसिया को गोली मारने के संदर्भ में नया मोड़।।। विगत 15 जून की रात पान की दुकान पर गुड्डू पाठक द्वारा चलाए गए गोली कांड पर अब यह बात सामने आने लगी है कि ,, गुड्डू पाठक ने पान के बकए पैसे के लेनदेन के धनराशि को लेकर गोली नहीं चलाई थी ।।। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि ( चौरसिया जी ) जो पान विक्रेता हैं वह पान विक्रेता होने के साथ-साथ ही जमीन के ( खरीद-फरोख्त )का भी कार्य करते थे ।। और उसी के मद में ( गुड्डू पाठक गोधना ) घटना वाली रात को जब उनके पास पान खाने गया तो ,,पुराने किसी जमीन फरोख्त के मामले में पैसे की लेनदेन को लेकर बात बढ़ने लगी ।। बात इस हद तक बढ़ गई कि ,, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ( सूत्रों ) ने बताया कि प्रथम वार गुड्डू पाठक के ऊपर राम जी चौरसिया पान विक्रेता की तरफ से उनके साथियों द्वारा की गई ।। अपने आप को सार्वजनिक रूप से मार खाता देख गुड्डू पाठक अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर ( हवा )में फायर करना चाह रहा था ! परंतु गोली उसके पेट को छूती हुई निकल गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *