महा जनसंपर्क अभियान कुसमानिया

महा जनसंपर्क अभियान कुसमानिया
चाणक्य न्यूज़ इंडिया गणेश जयसवाल
भाजपा द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गांवों में घर-घर जाकर केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी दे रहे है।
इससे क्रममें खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने कुसमानिया में भाजपा सरकार के विकास कार्यों के पत्रक घर-घर जाकर वितरित किये। साथ ही भूरिया, जागा, भिलाई भी विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता घर पर जाकर किया भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु जनसंपर्क किया साथ मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बताई जा रही है और तालियों से चर्चा की जी लाडली बहन पहले चरण में छूट गई उसकी पंजीयन भी ऑनलाइन जुलाई माह से शुरू होगा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि महेश परमार, राजेश परमार, कैलास साड़ीवाल, जगदीश परमार मुकेश मकवाना, विश्रामसिंह, यशवंत पेरवाल, कैलाश ट्रेलर, पिंटू महेश्वरी गणेश जायसवाल, राहुल जाट, कुलदीप परमार, कमल किशोर परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना अंतर्गत दिया जा रहा है दो करोड़ रु तक का रायसेन। अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना संचालित की जा रही है, जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों से उद्योग विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र से संबंधित कृषि आधारित परियोजनाएं, एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग केटल फीड पोल्ट्री फीड, फिश फौडकस्टमर सेन्टर, टिश्यू निर्माण फौड डिंग, ग्रामोधोग, हस्तशिल्प कला से जुड़ी परियोजनाओं के लिए*