सागर में ग्रे ओले इसकी वजह से फसलों को काफी नुकसान

सागर में ग्रे ओले इसकी वजह से फसलों को काफी नुकसान। जिले में कई दिनों से हो रही बरसात से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है इस संबंध में किसानों ने बताया कि फसलों को काबिल हुआ है इस संबंध में प्रशासन भी कोई सगा नहीं ले रहा प्रशासन ने यह कार पटवारी ऊपर छोड़ दिया है पटवारी केबल पैसे लेकर कार्य कर रहे हैं बताएगी हमारी एकड़ जमीन की फसलों को काफी नुकसान हुआ है
जिला ब्यूरो हेड सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट। चाणक न्यूज़ इंडिया सागर
