श्री श्री श्याम पदयात्रा सेवा समिति तिजारा के भक्तो का भव्य स्वागत
श्री श्याम बाल सखा सेवा समिति रजि हाजीपुर एवं समस्त ग्राम वासी द्वारा श्री श्री श्याम पदयात्रा सेवा समिति तिजारा के भक्तो का भव्य स्वागत किया भव्य बाबा श्याम के चाँदी के रथ पर पुष्पक विमान द्वारा पुष्प वर्षा इस मौके पर बाबा के भव्य चाँदी के रथ साथ नगर परिक्रमा कि जिसमे सेठ जगदीश प्रसाद अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को नगर परिक्रमा के लिए रवाना किया गया इस मौके पर अध्यक्ष मुरारी लाल जागिड़ महामंत्री सतीश स्वामी कोषाध्यक्ष बजरंग सेन संदीप जागिड़ नेमी चन्द मुदगल प्रधान रतन सैन मदन लाल यादव पदम खत्री भारत शर्मा सुरेन्द्र यादव मोनू पलिवाल महेन्द्र शर्मा राजेश यादव एवं हजारो ग्राम वासी रहे मौजूद