सरदारपुर राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव पर भव्य शौर्य यात्रा महाराणा प्रताप वाटिका राजगढ़ से प्रारंभ हुई

0

राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव पर भव्य शौर्य यात्रा महाराणा प्रताप वाटिका राजगढ़ से प्रारंभ हुई

समस्त युवा राजपूत समाज के तत्वाधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जी की,483,वीं जयंती पर भव्य वाहन रैली निकाली गई आयोजन राजगढ़ के समस्त राजपूत सरदारों एवं बन्ना,सा हुकम अधिक संख्या पधारे राजपूत वेशभूषा एवं साफा बांधकर भव्य वाहन रैली को सफल बनाया गया राजपूत समाज की एकता और अखंडता को सार्थक के लिए पिछले तीन दिन से कार्यक्रम को लेकर तैयारियां कर चल रही थी
दिनांक 22 मई 2023 सोमवार को भव्य आयोजन श्री क्षत्रिय राजपूत समाज समस्त संगठन के सहयोग से आयोजन किया गया है
यात्रा प्रमुख मार्ग महाराणा प्रताप वाटिका से न्यू बस स्टैंड मेन चौपाटी चबूतरा चौक लाल दरवाजा चारभुजा मंदिर तीन बत्ती चौराहा से होली टेकरे पर नारी शक्ति का वर्णन किया गया और सल्फर हार किया गया और आगे महाराणा प्रताप द्वार पुराना बस स्टैंड से तेजाजी मंदिर पर समापन और महा आरती उतारी गई इस यात्रा में समाज सेवी एव यूवाओ के प्रेरणा स्त्रोत राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना विजेंद्र सिंह धरावा संभाग उपाध्यक्ष व श्री राजपूत करणी सेना मूल के जिला अध्यक्ष केवल सिंह जी चावड़ा समाज सेवी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला कार्यकारी अध्यक्ष लाखन सिंह जी राणा जिला उपाध्यक्ष हेमंत सिंह हीरा जी पटेल जिला उपाध्यक्ष जी बना श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के शिवानी सिसोदिया

https://youtu.be/7SyzdYxOgFI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *