सिवनी जिले के चमारी क्षेत्र में ‌रामनवमी पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

0

रामनवमी पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा, श्रीराम के जय घोष से
शोभा यात्रा में जय श्री राम के नारे का जय घोष होता रहा जिससे पूरा चमारी क्षेत्र नारे से गुंजित होता रहा।
भक्ति में सराबोर युवाओं ने जय श्रीराम लिखे भगवा झंडा के साथ झूमते रहे वही श्री रामचंद्र जी की झांकी सहित सभी समाजों की ओर से सजाई गई झांकिया भी शोभायात्रा में आकर्षण बना रहा। शोभायात्रा में शामिल युवा व अन्य ने भगवा और पीला वस्त्र धारण कर अपनी आस्था में लीन दिखे शोभा यात्रा में शामिल लोगों की सेवा में वासियों ने स्वागत के लिए पलके बिछाये रहे लोगों ने विशेषकर मुस्लिम लोगों ने टेंट लगाकर ठंडा एवं पानी की व्यवस्था की शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया और दर्जनों स्थानों पर प्याऊ की व्यस्था भी की ।
तपती धूप में जयकारे से युवाओं के कंठ को तर करने के लिये आधे दर्जन जगहों पर ठंढा पानी और शरबत लेकर शहर वासी खड़े रहे। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए ग्राम में जगह-जगह शीतल जल की व्यवस्था रही। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल थे ।

रिपोर्टर वीरेंद्र सिंह ठाकुर

https://youtu.be/AMl2e2UsIMA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *