रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

महोबा जनपद में मर्यादा परसोत्तम प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई श्री राम की पालकी को सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल विधायक बृजभूषण राजपूत एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर सहित राम भक्त लेकर चल रहे थे नगर के ऐतिहासिक श्री गुमान बिहारी मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में इकट्ठा हुए सभी राम भक्तों ने भगवा पगड़ी भगवा रंग के पहनावे में नजर आ रहे थे साथ ही शोभायात्रा में प्रभु श्री राम के जय घोष नारें लगाते नजर आ रहे थे प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा प्रारंभ से ही डीजे पर राम भक्त श्रीराम के जयघोष के साथ भक्तिमय संगीत की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे शोभा यात्रा के मंडी तिराहे पहुंचने पर हिंदू मुस्लिम एकता के प्रत्येक चरखारी में पठान ट्राली वाले ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया और पुष्प वर्षा करते हुए प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर सभी को बधाई दी इसके बाद शोभायात्रा बी पार्क झंडा चौराहा होते हुए मुख्य मार्गों पर जगह जगह भक्तों के द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा था तो कहीं कोई फल कोई मिष्ठान शरबत पानी से शोभायात्रा का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा करते नजर आए बता दे कि शोभायात्रा में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे समय श्री राम के जय घोष करते हुए संगीतमय रामचरित्र मानस की चौपायों को गाते हुए हुए चल रही थी और शोभायात्रा में शक्ति के रूप में माता बहनों ने भी शोभा यात्रा में मां जगत जननी शक्ति के रूप में शक्ति का प्रदर्शन भी किया
शोभा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए उप जिला अधिकारी श्वेता पांडे क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह माय फोर्स के शोभा यात्रा मार्ग पर कड़ी नजर बनाए इस मौके पर उप जिला अधिकारी श्वेता पांडे ने सभी को बधाई देते हुए चरखारी की एकता की मिसाल को बधाई का पात्र बताया
रिपोर्ट-प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड – महोबा