दमोह-महावीर जयंती पर जैन समाज का निकली भव्य शोभायात्रा

0

दमोह शहर में भगवान महावीर जयंती के अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकली, भगवान श्री जी का रथ में विशेष रूप से मौजूद है, शोभायात्रा में विशेष झांकियां देखने को मिली. जैन समाज का समुदाय पूरी तैयारियों के साथ शोभायात्रा में मौजूद है, शोभायात्रा में एसपी शुक्ला डीएसपी एजेके, विजय सिंह राजपूत कोतवाली टीआई,टीआई सुषमा श्रीवास्तव, देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा,राम अवतार पांडे, गरिमा मिश्रा चौकी प्रभारी, सूबेदार लाखन सिंह, आरक्षक निखिल परस्ते, हेमंत अवस्थी, आनंद पटेरिया,रवींद्र फिरदोज सहित पुलिस प्रशासन व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से मौजूद.

https://youtu.be/x_cwuSQA_B0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *