रतलाम जिले के ग्राम बांगरोद में भव्य साही सवारी

रतलाम जिले के ग्राम बांगरोद में भव्य साही सवारी निकाली गई
बांगरोद में सावन माह के अंतिम सोमवार को निकाली भव्य साही सवारी
जिसमें यह साही सवारी बांगरोद के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली गई
जिसमें ढोल नगाड़े व डिजे की धुन पर भक्त झुमते नजर आऐ
व इस साही सवारी में बाबा केदारनाथ का मंदिर का चित्र आकर्षित किया व भोले नाथ व पार्बता मां के विवाह की झांकी में झलक देखनो को मिली