सिवनी जिला के ग्राम डांगावानी श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य 11001 दीपप्रज्वलन एवं सत्संग और प्रवचन किया

सिवनी जिला के ग्राम डांगावानी श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य 11001 दीपप्रज्वलन एवं सत्संग और प्रवचन किया
रिपोर्टर वीरेंद्र सिंह ठाकुर
श्री जन्मोत्सव पर अवसर पर पंडित निलेश शास्त्री जी के मुखारविंद से प्रवचन किया गया एवं नदी के तट पर भव्य 11001 दीप प्रज्वलन किया एवं लाइट एवं फोरा लगाए गए थे वह बड़ी सुंदरता बढ़ा रहे थे मानो ऐसा लग रहा था कि छोटी अयोध्या हो सभी क्षेत्र के सनातनी धार्मिक बड़ी संख्या में उत्साह से दीप प्रज्वलन किया एवं भंडारा की व्यवस्था की गई थी सभी लोग ने प्रसाद ग्रहण किया और श्री राम के जयकारे लगाकर युवा एवं बुजुर्ग नृत्य कर रहे थे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अयोध्या नगरी हो