दी गॉर्जियस एग्जीबिशन का आज भव्य शुभारंभ जोधपुर

दी गॉर्जियस एग्जीबिशन का आज भव्य शुभारंभ जोधपुर के सरदारपुरा स्थित मोटर मर्चेंट हॉल में आज 11:30 बजे हुआ। शुभारंभ में वनिता सेठ महापौर दक्षिणजोधपुर उपस्थित
संभाग हेड धीरेन्द्र भाटी
ऑर्गनाइजर नीलम भूतड़ा ने बताया कि दी गॉर्जियस की और से लगने वाली एग्जीविशन का यह बीसवा संस्करण है। जिसकी फेस्टिव थीम स्प्रिंग और वेडिंग एवम गणगौर पर आधारित है। एग्जीबिशन में 70 बूथ है। एग्जिबिशन में शॉपिंग करने पर कई आकर्षक गिफ्ट और लकी ड्रॉ भी निकाला गया। इसमें मुंबई कोलकाता दिल्ली जयपुर कोटा भीलवाड़ा रतलाम और जोधपुर की अलग अलग वैरायटी की स्टॉल है। नेत्रहीन विकास संस्था के बच्चो द्वारा लाइव स्टॉल लगाया गया जिसको आने वालों ने खूब सराहा। कल इस एग्जिबिशन का अंतिम दिन है और रात्रि 9 बजे तक एग्जिबिशन चलेगी।गण गोर के बहुत सारे ग्रुप्स आये शॉपिंग के साठ ढेर सरे उपहार दिये गये ।कल भी दिव्यांग बच्चों की लाइव एक्सहिबिशन रहेगी।