नगर पवई में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा भव्य हनुमान जयंती का आगाज हुआ वही नगर जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ ढोल नगाड़ों एवंआतिशबाजी डीजे बाजे गाजे के साथधूमधाम से मनायागयाहनुमानजन्मोत्सवनिकाली गई झांकियां आकर्षणका केंद्र रही

नगर पवई में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा भव्य हनुमान जयंती का आगाज हुआ वही नगर जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ ढोल नगाड़ों एवंआतिशबाजी डीजे बाजे गाजे के साथधूमधाम से मनायागयाहनुमानजन्मोत्सवनिकाली गई झांकियां आकर्षणका केंद्र रही
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शाम 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक नगर पवई में हनुमान जयंती का कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा रखा गया था जिसमें नगर के हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शोभायात्रा के आयोजन में साज सज्जा पोशाक के साथ सम्मिलित हुए तथा डीजे डीजे नगाड़ों की धुन पर नाच गाने का आनंद लिया.झांकियां नगर के जगदीश स्वामी मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक झंडा बाजार से होते हुए बालाजी मंदिर पहुंचकर आरती संपन्न हुई तथा मुंहद्रा रोड से होते हुए करही चौराहा मिलोनीगंज होते हुए पुलिस थाना पवई में हनुमान जी महाराज की आरती संपन्न हुई तथा बस स्टैंड होते हुए शोभा यात्रा जगदीश स्वामी मंदिर पहुंची तथा जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया विशेषत: शोभायात्रा में श्री हनुमान जी की 20 फीट की मूर्ति एवं गदा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही! पवई थाना प्रभारी सहित पुलिस दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे विशेष सहयोग पवई नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत द्वारा किया गया रहा,
चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी एवं प्रतीक चिन्ह समाचार पत्र पन्ना /पवई से पंडित ज्ञान प्रकाश तिवारी बाबा की रिपोर्ट