हिंदू जोड़ो यात्रा के कार्यकर्ताओं द्वारा कराया जाता है हनुमान टोरिया पर भव्य भंडारा

हिंदू जोड़ो यात्रा के कार्यकर्ताओं द्वारा कराया जाता है हनुमान टोरिया पर भव्य भंडारा
छतरपुर// छतरपुर जिले में हिंदू जोड़ो यात्रा के संजू मिश्रा (राहुल) जी के संरक्षण में कराया जाता है छतरपुर के हनुमान टोरिया मंदिर में विशाल भंडारा।
यह आयोजन मिश्रा जी के संरक्षण में लकी ठाकुर तथा समाजसेवी अंकित माफीदार महतोल द्वारा अपने सभी हिंदू साथियों के साथभंडारा कराया जा रहा है जो निरंतर चालू रहेगा इसका मुख्य उद्देश सभी हिन्दुओं को एक होकर हिंदुत्य का झंडा बुलंद करने तथा गऊ रक्षा के लिए की जा रही है तथा उन्होंने सभी हिन्दुओं को एक होकर चलने की अपील की
चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा