झांसी जिले के सकरार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लुहरगांव

झांसी जिले के सकरार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लुहरगांव भट्ट के धर्मेंद्र शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा के यहां जन्मदिन पार्टी का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें परिजनों के द्वारा बार बालाओं के नाचने का भी कार्यक्रम रखा गया था। उसी बीच चल रहे गाने पर डांस कर रही बार बालाओं के साथ धर्मेंद्र पुत्र सियाराम शर्मा के द्वारा अवैध असलहा लहराते हुए डांस किया जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। जांच पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो लुहरगांव भट्ट का है। जहां पर देर रात जन्मदिन की पार्टी में बार बालाओं के साथ डांस करते समय तमंचा लहराया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस व पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने अपने हमराही कांस्टेबल सौरभ सिंह एवं महिला कांस्टेबल गुलशन के साथ बस स्टैंड भिटौरा पर गश्त करने के दौरान अपराधी को एक अवैध तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया एवं अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की।
