गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने वार्ड 74 में अपनी विकास यात्रा का किया बड़े धूमधाम के साथ समापन
वार्ड 74 गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने बड़े धूमधाम के साथ अपनी विकास यात्रा का समापन किया उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला वह गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 74 में दो करोड़ 25 लाख रुपए का विकास कार्य के लिए सैंक्शन की जिसमें नाली रोड का भूमि पूजन किया और आने वाले समय में उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र का पूरा विकास करेंगे गोविंदपुरा विधानसभा में 11 बार से लगातार भाजपा का शासन है और उन्हें यही उम्मीद भी है हमें जनता का समर्थन पूरा पूरा मिलेगा वार्ड 74 के पार्षद श्रीमती सकुन लोधी एवं विधायक प्रतिनिधि भाई राजू लोधी के अथक परिश्रम से बड़ी सफल विकास यात्रा देखने को मिली जिसमें लोगों का जन सैलाब एकत्रित होकर के समर्थन किया और उनके कार्य की सराहना किया भाई राजू लोधी जी लोगों के साथ घुले मिले हुए हैं और सब का जन सहयोग करते हैं उसी के साथ कैलाश नगर सेमरा भोपाल में विकास यात्रा का समापन किया