राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एक दिवसीय एनएसएस का शिविर संपन्न

0



जलेसर
राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया।
इस शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विभा ने करते हुए कहा कि शिविर से प्राप्त शिक्षा का सदुपयोग करें छात्र-छात्रा एवं दूसरों की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करें स्वच्छ भारत मिशन पर्यावरण बचाने के लिए काम करें शिविर का सफल संचालन एन एस एस प्रभारी विनोद कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। शिविर में छात्र छात्राओं ने सर्वप्रथम योग अभ्यास किया जिसमे सूर्य नमस्कार, प्राणयाम, अनुलोम विलोम आदि का अभ्यास किया। तदोपरांत महाविद्यालय परिसर में श्रम दान किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ० विजय सिंह चौधरी ने छात्रों को छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व के विषय पर महत्त्वपूर्ण विचार व्यक्त किए । महाविद्यालय के डॉ० प्रेम सागर ने मानव जीवन पर पोषण का प्रभाव विषय पर अपने विचार व्यक्त किए
इस अवसर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० विष्णु कांत, डॉ० ओमकार, डॉ० अनिल जी, डॉ० कविता शर्मा, डॉ० रविन्द्र सिंह, डॉ० नजम उल रफ़ी, डॉ० आशीष श्रीवास्तव तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ एटा
रिपोर्टर कुमार भूपेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *