पन्ना विकास कंस्ट्रक्शन एवं निर्माण सप्लायर के बिल लगाकर निकाल ली सरकारी राशि

पन्नापवई
ग्राम पंचायत इटाए के ग्राम चौपरा में नलों में बिना सोक्ता बनाए विकास कंस्ट्रक्शन एवं निर्माण सप्लायर के बिल लगाकर निकाल ली सरकारी राशि
जनपद पंचायत पवई के अंतर्गत ग्राम पंचायतो में लगातार फर्जी बिल के मामले सामने आते रहते हैँ. जनपद के अधिकारियों से कोई भी जानकारी ली जाती है तो जानकारी देने की बजाय इधर-उधर घुमाते हुए नजर आते हैँ। जनपद की जानकारी जब किसी ग्राम पंचायत के संबंध में मांगी जाती है तो जनपद के अधिकारी/ कर्मचारी जानकारी देने की बजाय इधर उधर घुमाते नजर आते हैँ. ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत इटांय के ग्राम चौपरा में आया था, जहां पर नल के सोख्ता बनाने के लिए करीब ₹35000 राशि स्वीकृत हुई थी,जिससे नल में सोखता बनाया जाना था किंतु ग्राम चौपरा के अंतर्गत तीन नल स्थित है जहां पर एक भी नल में सोख्ता गड्ढा नहीं बनाए गए हैं, जबकि विकास कंट्रक्शन एवं निर्माण सप्लायर के बिल लगाकर राशि का हरण कर लिया गया, अब देखना यह होगा कि जनपद पंचायत पवई में बैठे जिम्मेदार अधिकारी किस प्रकार से इन भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों सचिव एवं सरपंच पर क्या कार्यवाही करते हैं ,या इस पर भी कोई लीपापोती करके इसको मामले को निपटा देते हैं.