कर्रापुर नगर परिषद में चला है गोरखधंधा। लोगों को नहीं मिला पीने का पानी।

0

एंकर सागर जिले की नरयावली विधानसभा की कर्रापुर नगर परिषद का किया घेराव नगर परिषद कर्रापुर के लोगों कर्रापुर नगर परिषद अध्यक्ष सीएमओ के नाम जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश रतन जताया बता दें नगर परिषद कर्रापुर का गठन सन 2020 में हुआ था जब से लेकर आज दिनांक नगर परिषद के लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए वंचित हो रहे हैं अगर विकास हुआ है तो वह सिर्फ नगर परिषद के प्रतिनिधियों और नगर परिषद के अधिकारियों का ही हुआ साफ-सफाई गंदगी और कई सालों से पानी के लिए तरसते लोगों का आक्रोश नगर परिषद पर फूटा नगर परिषद कर्रापुर में वैसे तो कुल 15 वार्ड लेकिन कर्रापुर ग्राम में ही 9 वार्ड हैं कई वर्षों से पानी और गंदगी से जूते आ रहे हैं कई दफा इन सभी समस्याओं को लेकर कर्रापुर के आमजन उधर प्रदूषण भी कर चुके लेकिन आज हालत वैसे के वैसे ही है नगर परिषद में पाइप लाइनों का जाल तो बिछा दिया लेकिन नगर परिषद में पानी सप्लाई करने की कोई उचित व्यवस्था आज तक नहीं कर पाई परिषद आप विजू बालों साफ तौर से देख सकते हैं कि नगर परिषद के अपने पीने खर्च के लिए किस गंदगी में पानी भरने के लिए बेबस नजर आ रहे हैं। जिला ब्यूरो हेड सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट चाणक्य न्यूज़ इंडिया सागर

https://youtu.be/y0-1EQnXUts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *