महोबा दुकान में लगी आग लाखों का सामान हुआ खाक

महोबा जनपद चरखारी कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम सूपा निवासी आजाद पुत्र मजीद ने कोतवाली चरखारी एवं उपजिलाधिकारी श्वेता पाण्डेय को दिये लिखित शिकायती पत्र में अज्ञात लोगों पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है
बताते चलें मजीद की ग्राम सूपा में पेट्रोल पम्प के सामने टायर पंचर एवं किराना की दुकान थी ।वह बताते है कि शाम को 6 बजे दुकान बन्द कर वह घर चला आया और जब वह खाना खाकर लौटा और पास में बनी दुकान के अन्दर जाकर सो गया रात करीब 1 बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि दुकान में आग लगी है तत्काल में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर दमकल की गाड़ी ने पहुँच कर आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा सारा सामान खाक हो चुका था पीड़ित के अनुसार लगभग 3 लाख रुपये का सामान का नुकसान हुआ है जिसमें रखा कम्प्रेशर, फ्रिज, जनरेटर, टायर, किराना का सामान पूरा सामान जल कर नष्ट हो गया है ।
उपजिलाधिकारी ने जाँच करवा कर न्याय का भरोसा दिया है ।।