दमोह.शहर के पथरिया फाटक के समीप रेल पटरी से मालगाड़ी के डिब्बे नीचे उतरे

0

सागर से कटनी की ओर जा रही मालगाड़ी आज सुबह पथरिया फाटक दमोह के समीप बे पटरी हो गई उसके डिब्बे पटरी से उतर गए साथ ही मालगाड़ी के पहिए गाड़ी से निकल कर बाहर आ गए हालांकि कोई जनहानि नहीं हो पाई बताया जाता है कि मालगाड़ी जब तेज रफ्तार से कटनी की ओर जा रही थी तभी दमोह में पथरिया फाटक के पास कुछ मवेशी चलती गाड़ी से टकरा गए जिससे मवेशियों की मौत हो गई साथ ही मालगाड़ी के डिब्बे भी पटरी से उतर गए एक डिब्बे के पहिए गाड़ी से निकल कर बाहर आ गए घटना की जानकारी लगते ही तत्काल रेलवे के टी आरडी एसएस ई इंजीनियरिंग पीडब्ल्यूडी आरपीएफ व जीआरपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए

https://youtu.be/V343tj6ZD2Q

रेलवे सेफ्टी अधिकारी का इस मामले में कहना है कि शाम तक रेलवे ट्राफिक बंद रह सकता है जिसके कारण कई गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो सकता है हालांकि कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द गाड़ी को ट्रैक पर लाकर ट्रैक को चालू कर दिया जाए इस दुर्घटना में ट्रैक के खिसकने की भी संभावना है जिससे उसे रिपेयर करना पड़ सकता है मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है साथ ही इस मामले की जांच भी की जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ ट्रैक पर मवेशी कैसे आ गए गाड़ी से टकरा गए संभव है की इस मामले में जीआरपी बा आरपीएफ संयुक्त रूप से मवेशी मालिको पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करें ट्रैक बंद होने के कारण कुर्ला बनारस एक्सप्रेस भोपाल बिलासपुर तथा बीना कटनी पैसेंजर गाड़ियों का रूट डायवर्ट करके भेजा जाएगा यह पहला अवसर नहीं है इस तरह इस तरह का हादसा हुआ है इसके पूर्व भी बारिश के दौरान पथरिया में मालगाड़ी के डिब्बों की कपलिंग खुल गई थी जिससे रेलवे यातायात प्रभावित हुआ था इसी तरह घटेरा स्टेशन तथा दमोह स्टेशन पर कोयला से भरे मालगाड़ी के 1 डिब्बे में आग लग गई थी जिसे बमुश्किल से बुझाया गया था फिलहाल यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा की हादसा कैसे हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *