गोहद गरीबी से आहत पत्नी ने फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त की
गोहद विधानसभा के आलौरी गांव मे नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली । पिछले वर्ष नवविवाहित ने ग्वालियर मे रहकर अपने वच्चो को पडाया था लेकिन गरीवी मे जीवन जी रहे थे इस वर्ष फसल कमजोर होने से गांव मे ही रहकर वच्चो को पढाने की पती की वात से नाराज पत्नी ने पती के खेत पर जाते ही कमरे मे फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया है वही पुलिस ने मर्ग कायम करके शव पी.एम.के बाद परिजनो को सोंप दिया । १:- वाईट……कौशलेंद्र सिह (ए.एस.आई.) २:- वाईट… डाक्टर अमृत राजे ३:- वाईट ….वृजेश (मृतका का पति ) गोहद से पवन राजौरिया की रिपोर्ट