गोहद शिक्षा विभाग की अध्यापन शैली की पोल खोल

0

गोहद विधानसभा मे चल रही परीक्षा 5 वी और 8 वी इसी सत्र से वोर्ड परीक्षा हो जाने से शिक्षा विभाग की अध्यापन शैली की पोल खोल रही है जहाँ एक और प्राइवेट स्कूल एशोशिऐशन वेहतर शिक्षा के नाम पर मोटी रकम अभिभावकों से वसूल रहे है वही आज शिक्षक वच्चो को नकल कराते दिखे जहाँ परीक्षा केन्द्रों के अंदर प्राईवेट स्कूल टीचर अपने वच्चो को नकल कराते नजर आऐ वही कुछ स्कूल ऐसे भी थे जहाँ टीचर व्लैक वोर्ड पर ही पेपर हल करते नजर आऐ वही संवाददाता के वहाँ पहुचने पर हडकंप मच गया और लोग इधर उधर भागते भी नजर आऐ । सनग्लो स्कूल गोहद चौराहा स्कूल में तो एक क्लास मेंपांच पांच टीचर पेपर सॉल्व कराते नज़र आए कुछ प्राइवेट कुछ शासकीय टीचर

https://youtu.be/LitCn5_OKXk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *