गोविंदपुर परियोजना में बना नवनिर्मित पुल का जीएम हर्षद दत्तार ने किया उद्घाटन
बोकारो से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
गोविंदपुर परियोजना में बना नवनिर्मित पुल का जीएम हर्षद दत्तार ने किया उद्घाटन
बोकारो जिला अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजन में कोलियरी के समीप स्थित मोंटीको नाला में शिव शैल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लगभग एक करोड़ 73 लाख की लागत से बनाया गया नवनिर्मित पुल का आज शुक्रवार को सीसीएल कथारा महाप्रबंधक हर्षद दत्तार व परियोजना पदाधिकारी डीके गुप्ता ने फीता काटकर एवं नारीयल फोडकर उद्घाटन किया इस दौरान महाप्रबंधक सहित पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर नवनिर्मित पूल में वाहनों को प्रवेश कराया
वही पूल बनने से स्थानीय लोगों में हर्ष है
मौके पर कथारा एसओसी ऋषिकेश कुमार, ऋषि राज,आमोद कुमार राय, राजकुमार सिंह, अबू तालिब, मिन्हाज आलम, अयाज अली ,एमडी मुर्शीद व अन्य लोग मौजूद थे