दमोह – शनिवार को नर्मदा जयंती पर घाघरीं, केवलारी, शाखा, भजिया, बड़गुवा,नयागाँव, हिनौती ठेंगापट्टी, मौसीपुरा, कुलुआ, लखनी गांव की 1100 कन्याओं को भाजपा जिला उपाध्यक्ष जनपद अध्यक्ष प्रति विनोद राय ने माँ नर्मदा भैया के मंदिर ग्राम बहेरिया में कन्या भोजन करवाया।