गाजीपुर विधान परिषद सदस्य ने गिनाई 9 वर्ष की उपलब्धियां
गाजीपुर
रिपोर्टर ओमप्रकाश
विधान परिषद सदस्य ने गिनाई 9 वर्ष की उपलब्धियां
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के महासम्पर्क अभियान के तहत गाजीपुर के सैदपुर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चँचल ने प्रेस वार्ता की।प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चँचल ने मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल में हासिल उपलब्धियों को पत्रकारों के साथ साझा किया।इस दौरान उन्होंने कहाकि 9 वर्षों में मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों और देश के सभी क्षेत्रो के विकास के लिए सौ से ज्यादा योजनाओं के जरिये अभूतपूर्व काम किया।एमएलसी विशाल सिंह चँचल ने केंद्र सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहाकि मोदी सरकार की सैन्य नीतियों और सुरक्षा नीतियों के चलते आज देश की सीमाएं जहां पूरी तरह सुरक्षित हैं,वहीं आतंकवाद जैसी समस्या का पूरी तरह सफाया हो चुका है।उन्होंने कहाकि आज देश और देश के नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं।उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार की योजना के दम पर आज करोड़ों परिवारों के पास शौचालय और पक्के आवास उपलब्ध हैं।एमएलसी विशाल सिंह चँचल ने कहाकि पूरे देश मे यातायात को सुगम बनाने के लिये मोदी सरकार ने तमाम हाइवे,एक्सप्रेस वे और सड़क मार्गों का जहां निर्माण किया,वही पिछले 9 वर्षों में हवाई यात्रा के लिए एयर कनेक्टविटी के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया गया है।उन्होंने कहाकि जनता की मूलभूत जरूरतों के मद्देनजर मिडी सरकार ने पेयजल व्यवस्था के लिए हर घर जल योजना लागू की,तो गांव तक अब एलईडी लाइटों से चमक रहे हैं।उन्होंने कहाकि किसानों के लिए सम्मान निधि की व्यवस्था हो या तकनीकी कृषि मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाने और किसानों के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी।एमएलसी विशाल सिंह चँचल ने इस दौरान मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल में गाजीपुर में हुए विकास कार्यो को भी गिनाया।उन्होंने इस दौरान जिले में अंतिम चरण में निर्माणाधीन रेलवे कम रोड ब्रिज,मेडिकल कालेज,पूर्वांचल एक्सोर्स वे,वाराणसी गोरखपुर फोरलेन का उल्लेख किया।