...

मानसिक रोग का इलाज करवायें झाड़ फूँक व तांत्रिकों के चक्कर में पड़कर समय समय और पैसा न करें बर्बाद

0

महोबा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी में आयोजित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम मेले का उद्घाटन उपजिलाधिकारी श्वेता पाण्डेय ने फीता काटकर किया एवं मानसिक रोगों से बचने के उपाय भी बताये जैसा कि आजकल समाज में होता है एक जगह पर कई लोगो इकटठा बैठे होते है वो परस्पर आपस में बात न करके फोन पर लगे रहते हैं जिससे घर पर परस्पर संबंध खराब होते है एवं मानसिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं इसलिए मोबाइल जितना आवश्यक हो उतना ही प्रयोग करें एवं यदि कोई मानसिक रोगी हो तो उसके साथ प्रेम से पेश आयें एवं मानसिक रोग का इलाज करवायें झाड़ फूँक या तांत्रिकों के चक्कर में पड़कर समय व पैशा नष्ट न करें
अपर जिला चिकित्साधिकारी ने ने बताया कि शिविर के दौरान सभी मानसिक रोगों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है उन्होंने मानसिक रोगों के लक्षणों को बताते हुऐ कहा जैसे कि नींद न आना, चिन्ता, घबराहट, तनाव, काम में मन न लगना, आत्महत्या का विचार आना, अत्यधिक साफ सफाई, झगड़ा करना, भूत प्रेत, देवी देवताओं आदि की छाया का भ्रम होना, बुद्धि का विकास कम होना, किसी भी प्रकार का नशा करना, मिर्गी आना आदि लक्षण बताये इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश वर्मा ने कुछ आवश्यक फोन नम्बर भी बताये टेली मानस हेल्प लाइन नम्बर-14416 एवं18008914416 आत्म हत्या बचाव हेतु किरण हैल्पलाइन न०-1800-599-0019 मन कक्ष हैल्प लाइन नंबर6392767117 नशा मुक्ति हैल्पलाइन न०-1800-11-0031 शिविर के दौरान उपजिलाधिकारी नें मानसिक रोगी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया एवं आये हुए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.