गया, आयुक्त मगध प्रमंडल एवम जिला पदाधिकारी गया द्वारा संयुक्त रूप से आम निर्वाचन 2024 की तैयारी

0

गया, 09 फरबरी 2024, आयुक्त मगध प्रमंडल एव ज़िला पदाधिकारी गया द्वारा संयुक्त रूप से आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले कुल 3 विधानसभा यथा बाराचट्टी, शेरघाटी एव इमामगंज विधानसभा के विभिन्न बूथ स्तर पर किये जाने वाले तैयारी का निरीक्षण किया गया। लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव को लेकर विभिन्न ईवीएम डिस्पैच सेंटर बनाया जाना है, जिसे लेकर विभिन्न बड़े सरकारी भवनों का भौतिक स्थलीय देखकर आकलन किया जा रहा है। डिस्पैच सेंटर का निर्माण के लिये विभिन्न पहलुओं पर देखी जा रही है। स्मूथ एवं पूरी तरह सुरक्षित ईवीएम का मूवमेंट हो। पूरी तरह सुरक्षित माहौल में चुनाव से संबंधित सभी कार्य संपन्न हो। इलेक्शन कमीशन के गाइडलाइन के अनुसार सभी कार्य कराया जा रहा है। गया जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है इसे ध्यान में रखते हुए अभी से ही विधि व्यवस्था एव शांति व्यवस्था संबंधित कार्य शुरू कर दिए गए हैं। अभी से ही विभिन्न चेक पोस्ट का निर्माण कर चेकिंग अभियान का दायरा बढ़ाया गया है। पूर्व की घटना में जो भी संबंधित व्यक्ति हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया जा चुका है। निरोधात्मक कार्रवाई, सीसीए, पेंडिंग गिरफ्तारी, कुर्की जप्ती इत्यादि की कार्रवाई में भी तेजी लाई जा रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए सीआरपीएफ के साथ साथ सभी प्रकार के पैरामिलिट्री फोर्स भी उपलब्ध हैं। इलेक्शन कमीशन के गाइडलाइन के अनुसार इलेक्शन कार्य संपन्न कराया जाएगा।
आयुक्त मगध प्रमंडल ने सर्वप्रथम शेरघाटी एसएमएसजी कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके उपरांत रंगलाल प्लस टू उच्च विद्यालय शेरघाटी का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात बाराचट्टी क्षेत्र के विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात आमस क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय आमस का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मुख्य रूप से ईवीएम डिस्पैच एवं कमिश्निंग, स्ट्रांग रूम, छोटे वाहन, बड़े वाहन का पार्किंग, वाहन कोषांग इत्यादि के लिए विभिन्न बड़े-बड़े आकार के फील्ड का निरीक्षण किया गया, ताकि आम निर्वाचन के दौरान उपयोग में लाया जा सके।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, आयुक्त के सचिव, डीसीएलआर शेरघाटी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत शेरघाटी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी, डोभी, आमस उपस्थित थे।

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया

चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *