GAYA कांग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 79 वी जयंती मनाई
GAYA कॉंग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 79 वीं जयंती मनाई गई
आज गया के स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे कॉंग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 79 वीं जयंती मनाई गई।
सर्वप्रथम स्व राजेश पायलट के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर उपस्थित गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, राजीव रंजन, श्रवण पासवान, विनोद उपाध्याय, मोहम्मद समद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, आदि ने कहा वायु सेना के जवान से अपना कैरियर शुरू कर किसान, मजदूर के मसीहा बने राजेश पायलट केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में सम्पूर्ण भारत में उल्लेखनीय कार्य किया था।
नेताओं ने कहा कि स्व राजेश पायलट 1971 के भारत- पाकिस्तान युद्ध में भारतीय वायु सेना के तरफ से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। परंतु जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर वायु सेना से इस्तीफा देकर राजनीति में प्रवेश किए थे। इन्होंने 1980 में राजस्थान के भरतपुर से तथा 1984, 1991, 1996,1988, 1999 में दौसा से सांसद चुने गए । केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री एवं दूरसंचार मंत्री के रूप में सराहनीय कार्य किए।
नेताओं ने कहा कि राजेश पायलट मात्र 55 वर्ष की आयु में एक सड़क दुर्घटना में उनका असामयिक निधन हो गया था, उस समय वो गाड़ी को खुद ड्राइव कर रहे थे।
नेताओं ने कहा कि राजेश पायलट आजीवन देश भक्ति, किसान, मजदूर , आमजन की सेवा में लगाने का काम किया, आज उनके पुत्र राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री, कॉंग्रेस पार्टी के युवा तुर्क नेता सचिन पायलट उनके पद चिन्हों पर चल रहे है।
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी