फुटेरा तालाब के किनारे लगातार फेका जा रहा है कचरा, फुटेरा तालाब संरक्षण समिति की रोक टोक के बाद भी लोग नहीं मान रहे

0
https://youtu.be/lKaf3tACdIA

दमोह नगर पालिका प्रशासन को पूर्व में कई बार इस विषय को लेकर ज्ञापन और शिकायत भी की गई पर नगर पालिका के उदासीन रवैए के चलते तालाब के किनारे कचरे का एक नया स्पॉट बन रहा है लोगों को जब कचरा फेंकने से रोका तो उनका कहना है कि कचरा वाहन दो-तीन दिन में उनके मोहल्ले में आता है बिना सूचना के चला जाता है उन्हें पता ही नहीं चलता कचरा वाहन कब आया और कब चला गया, वहीं वार्ड नंबर 5 निवासी का कहना है कि 4 दिन में गाड़ी आती है बाकी दिन का डीजल चोरी करके बेचा जाता है, तालाब के किनारे जो महिलाएं कचरा फेंकने आई उन्होंने रोकने के बाद भी तालाब के किनारे कचरा फेंका और कहा कि जब तक कचरा गाड़ी नहीं आएगी तब तक हम कचरा यही डालते रहेंगे, पूर्व में नगर पालिका को फुटेरा ताला संरक्षण समिति की तरफ से ज्ञापन देकर उक्त स्थान की फेंसिंग और संदेश बोर्ड लगाने के लिए आग्रह किया गया पर नगरपालिका अधिकारियों का उदासीन रवैया स्वच्छता सर्वेक्षण को बट्टा लगाता नज़र आ रहा है सवाल ये भी है कि कैसे दमोह एक स्वच्छ शहर के रूप में आगे बढ़ेगा ??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *