गंजबासौदा को हाल ही में मिली पी आईसीयू की बड़ी सौगात

गंजबासौदा को हाल ही में मिली पी आईसीयू की बड़ी सौगात। ननिहाल ओ को मिलेगा लाभ। उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक, लीना जैन एवं नगर पालिका अध्यक्ष,शशि यादव द्वारा किया गया।
सिविल हॉस्पिटल गंजबासौदा को मिली एक और P ICU की बड़ी सौगात!जिसका लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक, श्रीमती लीना जैन एवं नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती शशि यादव द्वारा विगत दिनों किया गया! जिसका लाभ क्षेत्र के नौनिहालों को मिलेगा।गंजबासौदा एवं आसपास के क्षेत्रों में आजकल बहुत ही गंभीर आंखों की बीमारी आई फ्लू (कंजेक्टिवाइटिस )एवं मौसमी बीमारियां बुखार एवं फ्लू का गंभीर प्रकोप देखा जा रहा है। पीआईसीयू एवं गंभीर आई फ्लू के इलाज को लेकर के जब बीएमओ डॉ प्रमोद दीवान से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने 2021 में चार्ज लिया था तब से ही मरीजों के इलाज एवं साफ सफाई की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया सरकार द्वारा,डेढ़ करोड़ की लागत से पीआईसीयू तैयार करवाया गया है जिसमें बच्चों को सुविधाएं मिलेंगी मिशन लक्ष्य के अंतर्गत यह आईसीयू तैयार किया गया है। उन्होंने बताया, कुछ डॉक्टर्स की कमी है, वह भी सरकार को सूचित कर दिया है जल्दी स्टाफ में बढ़ोतरी की जाएगी,जिससे हमारे क्षेत्र के लोगों को और भी सुविधाजनक इलाज मिल सकेगा।