गांजर की बेटी ने रोशन किया जनपद सीतापुर का नाम
तहसील लहरपुर और सकरन ब्लॉक के दुगाना गांव की प्रतीक्षा त्रिपाठी ने पी सी एस में 20वीं रैंक हांसिल कर उप जिलाधिकारी पद पर चयनित हुई है गांजर के लिए गौरव का पल है प्रतीक्षा का दो वर्ष पूर्व श्रम प्रवर्तन अधिकारी पद पर भी हुआ था चयन पिता राधेश्याम त्रिपाठी परिषदीय स्कूल के अवकाश प्राप्त शिक्षक है बेहटा ब्लॉक से सेवानिवर्त हुए है उप जिलाधिकारी पद पर चयनित होने की खबर से क्षेत्र में खुशी का माहौल है घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है