...

खेतको, जारंगडीह दामोदर नदी में गंगा दशहरा महोत्सव मनाया गया

0

बोकारो जिला अंतर्गत खेतको, जारंगडीह पंचायत दामोदर पुल के समीप मंगलवार को दामोदर नदी के तट देवनद दामोदर महोत्सव मनाया गया ,जिसमे पुरोहित आरके मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना कराते हुये आरती के साथ दीपक को दामोदर नदी शुद्ध वातावरण के लिए बहाया गया।इस मौके पर दामोदर बचाओ के जिला संयोजक श्रवण सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी विधिवत पूजा अर्चना करते हुए गंगा दशहरा महोत्सव मनाया गया है। हमलोग को दामोदर महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य है दामोदर साफ सफाई रखना पॉल्यूशन मुक्त बनाना है। पिछले कई साल पहले नदी का पानी मे काली छाइयो से बहता था जब से सरयू राय के नेतृत्व में गंगा महोत्सव मनाने जाने लगा तब दामोदर नदी के पानी साफ सुथरा बह रहा है।पहले दामोदर नदी बीटीपीएस , सीपीपी, कथारा वाशरी के छाई नदी में बहाया जाता था इसकी रोक गंगा महोत्सव के कारण हुआ आज दामोदर नदी के पानी साफ देखनो को मिलता है।दामोदर नदी पहले से बहुत ही साफ सफाई है। हमलोग भारत स्वच्छता अभियान के तहत नदी को स्वच्छ किया जाता है।इस मौके पर देशज अभिकरण जिला कॉर्डिनेटर कल्याणी कुमारी पर्यावरण सखी के रेखा ज्योति देवी,नूपुर देवी,सीता देवी पॉल्यूशन मुक्त करने लिए जगह जगह सभा नुकूड़ के माध्यम से जागरूक किया जाता रहा है।दामोदर बचाओ आंदोलन के खेतको, जारंगडीह के संयोजक सूरजमल नायक ने बताया कि जब से हमलोग गंगा दशहरा मना रहे दामोदर नदी पहले से कई गुना साफ देखनो को मिल रहा है।आगे इसे अधिक साफ सफाई रखने के लिए हमलोग तत्पर है।मौके पर विश्वनाथ यादव,गौतम राम, अशोक मंडल, कपिलदेव नायक, सुरेश नायक, दुलारचंद सिंह, रामचन्द्र यादव,दीनदयाल यादव, प्रदीप नायक, वीणा नायक सचिन कुमार सन्नी कुमार आदि कई उपस्थित थे।

https://youtu.be/dBbQRjgAdMs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.