रतलाम जिले में मंगलवार को गणेश जी का आगमन

रतलाम जिले में मंगलवार को गणेश जी का आगमन हो गया है
ग्राम बांगरोद में मंगलवार से ही बड़ी ही धूमधाम के साथ गणेश उत्सव कार्यक्रम की सुरुवात हो गई है
बांगरोद में गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में बड़ी ही उत्साह और धूमधाम से गणेश जी का स्वागत किया गया
जिसमें गणेश जी का भव्य दर्शन देखने को मिले जो गणेश जी श्री कृष्ण के साथ अर्जुन कि जगह पिछे रथ पर विराजमान है
ऐसी विशाल व भव्य गणेश जी की प्रतिमा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
जहाँ गणेश जी को डीजे व ढोल नगाड़ो के साथ गणेश पंडाल तक ले जाया गया व जिसके बाद आरती कि गई