गल्ला व्यापारी की घर में घुसकर हत्या

लूट के बाद हत्या के बाद लूट की आशंका एसपी घटना स्थल पर पहुंचे
छतरपुर जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि गल्ला व्यापारी धनप्रसाद जैन की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी तथा यह घटना लूट के बाद हत्या की आशंका को जाहिर करती है रात्रि लगभग 3 बजे की है घटना,खून से लथपथ गल्ला व्यापारी का शरीर देखकर परिवारजनों ने पुलिस को दी सूचना,एसपी सचिन शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे,सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पठापुर रोड की घटना,सीएसपी लोकेंद्र सिंह,कोतवाली टीआई अरविंद दांगी सहित पुलिस मौके पर।
अनुरुद्ध मिश्रा विषेश संवाददाता सागर संभाग

