gajipur#मुख्तार अंसारी गैंगस्टर,कोर्ट ने मामले में 28 अगस्त तय की अगली तारीख

खबर गाजीपुर से है।जहां माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर के मामले में आज आने वाला फैसला टल गया है।कोर्ट ने मामले में अब इस मामले में 28 अगस्त को अगली तारीख तय की है।वर्ष 2009 में करंडा थाने में मुख्तार पर गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था।जिस पर पिछली तारीख को बहस पूरी हो जाने के बाद आज फैसला आना था।मुख्तार पर गैंगस्टर के इस केस में गैंग चार्ट में कपिल सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमले का मामला शामिल है।इन दोनों मूल केसों में मुख्तार बरी हो चुका है।आज शासकीय अधिवक्ता ने गैंग चार्ट में शामिल केसों के गवाहों को मामले की पत्रावली में शामिल करने की मांग को लेकर कोर्ट में आज प्रार्थना पत्र दिया।जिस पर कोर्ट ने मामले में अगली तारीख 28 अगस्त तय की।