#gajipur#नहर किनारे खेत मे मिला युवक का शव

खबर गाजीपुर से है।जहां नहर किनारे खेत मे एक युवक का शव मिला है।युवक की हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जतायी जा रही है।मामला शादियाबाद थाना क्षेत्र के खुटही गांव का है।मृतक युवक की पहचान सादात क्षेत्र के रहने वाले संकेत वर्मा के रूप में हुई है।मृतक के परिजनों के हत्या की आशंका जताई है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।