जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन

जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
जन सहभागिता से सज रहे चौराहे
मारवाड़ी संस्कृति के होंगे दिग्दर्शन
जोधपुर , मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालना में जी 20 सम्मेलन के लिए शहर को जन सहभागिता द्वारा सांस्कृतिक एवं पारंपरिक ढंग से सजाया जा रहा है| आगामी 2 से 4 फरवरी के मध्य होने वाले जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन के लिए शहर के चौराहे एवं स्थलों को जन सहभागिता के माध्यम से अलग-अलग थीम पर सजाए जा रहे हैं|
इनके माध्यम से जोधपुर और मारवाड़ सहित राजस्थान की भौगोलिक एवम परिवेशीय विशेषताओं, बहुरंगी इतिहास, पुरातन सांस्कृतिक एवम कलात्मक वैभव, हस्तशिल्प, उद्योग, अनूठी और मनोहारी परंपराओं, लोक संस्कृति, आधुनिक विकास के सुनहरे आयामों से लेकर आंचलिक खूबियों का दिग्दर्शन मेहमानों को होगा।
जन सहभागिता देगी जोधपुर की अपणायत का परिचय
लघु उद्योग भारती द्वारा स्वागत द्वारा एयरपोर्ट के बाहर एवं एयरपोर्ट थाने के बाहर दोनो तरफ मेहरानगढ लेड कटआउटस थीम पर तथा म्हारो जोधपुर तिराहे पर ढोला मरवण वेलकम एलईडी कटआउटस थीम पर, होटल चन्द्रा इन द्वारा पांच बत्ती सर्किल एवं स्वागत द्वार बांधनी थीम पर, रोटरी मिड टाउन द्वारा कमला मेहता सर्किल एवं स्वागत द्वार रंग-बिरंगे जूट बास्केट, लाइट और फूलों से, जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएश द्वारा सम्वित सर्कल एवं स्वागत द्वार को आइरन कटआउट गार्ड एवं पीकोक थीम पर, जीओ द्वारा होटल ताज हरी के बाहर ब्रिज के नीचे जी-20 थीम फ्लैग्स तथा रिक्तीया भैरूजी चौराहा के स्वागत द्वार को योगा थीम पर सजाया जा रहा है।
विभिन्न थीम दर्शाएंगी जोधपुर की पारंपरिक संस्कृति
इसी प्रकार राउण्ड टेबल एजेंसी द्वारा अमृता देवी तिराहा को काले हिरणों के चित्रो पर आधारित थीम, झालाण्ड सर्किल के स्वागत द्वार जैसे, सोजती गेट, नई सड़क आदि शहर के महत्वपूर्ण गेट की थीम पर, एयू बैंक द्वारा इण्डिया बुल मॉल के पास ब्रिज के नीचे स्वागत द्वार को साफा तथा मुछे को मेहमानों के स्वागत के लिए लगाया जाएगा, जोधपुर प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड व राजस्थान स्टेनलेस स्टील री- रोलर्स एसोसिएशन द्वारा रातानाडा सर्किल के स्वागत द्वार पर ढोला- मारू के आयरन कट आउट पर, भाटी सर्किल स्वागत द्वार को झरोखा थीम पर, जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन द्वारा सर्किल हाउस सर्किल काइट थीम एवं स्वागत द्वार को लाइट एवं फूलों से सजाया जाएगा, इनर व्हील क्लब द्वारा डीआरडीओ सर्किल को मडाभा/कटपूतली थीम पर, एजी एंड पी गैस कम्पनी द्वारा शिकारगढ चौकी से होटल इण्डाना तक को राजस्थान के परंपरागत/ऊंट के चित्र/झरोखा/ फ्लैग्स थीम पर, संभली ट्रस्ट द्वारा केएन सर्किल को बाहामियन थीम पर, कैन कॉलेज की दीवारें केन की छात्रों के द्वारा सुंदर पेंटिंग से सजाया गया,उम्मेद क्लब द्वारा उम्मेद सर्किल को लाइट थीम पर, रोटरी इनफाइनिटी द्वारा पावटा सर्किल को घूमर डांस थीम, एलईडी कटआउट, लीड बैंक द्वारा खेतसिंह का बंगला तिराहा को एलईडी साफा और मूंछ थीम पर, मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा नागौरी गेट सर्किल पर घंटाघर के चित्र, सुमेर शिक्षण संस्थान द्वारा महामंदिर सर्किल को लाइट एवं फूलों से, हॉस्पिटल एसोसिएशन द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क को लाइटस /फ्लैग्स थीम पर तथा भदवासिया पुलिये के नीचे फ्ैक्स/फ्लैक्स थीम पर, एमसीसीआई द्वारा किशोर बाग को जी-20 ग्लो साइन बोर्ड थीम से, ओएनजीसी द्वारा बालसमंद सर्किल पर स्थायी स्ट्रक्चर से, लीड बैंक द्वारा सेनापति भवन गुमटी को लटकती हुई फूलों की माला से सजाया जायेगा।
