जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन
जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने विजिटर रूट का किया अवलोकन
जोधपुर को मिलेगी नई वैश्विक पहचान -संभागीय आयुक्त
पधारो म्हारे देश की संस्कृति से होगा साक्षात्कार -जिला कलक्टर
तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन
जोधपुर, में आगामी 2 से 4 फरवरी तक होने वाले जी-20 ’रोजगार कार्य समूह’ सम्मेलन के लिए सोमवार को संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना और जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मेहरानगढ़, एयरपोर्ट और विजिटर रूट का अवलोकन किया। उन्होंने एयरपोर्ट पर जी-20 प्रतिनिधियों के आगमन और स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया।
मीना ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि विदेशी मेहमानों की आवभगत और आयोजन से संबंधित सभी कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जोधपुर को नई वैश्विक पहचान प्रदान करेगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन से पधारो म्हारे देश की संस्कृति जी-20 देशों में वृहद स्तर पर लोकप्रिय होगी तथा प्रशासन का प्रयास रहेगा कि विदेशी अतिथियों को जोधपुर की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक छवि का दिग्दर्शन कराया जाए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय रोहित कुमार तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।