#पन्ना#आसमानिक तत्वों के खिलाफ खोला मोर्चा#against voilence

0

खबर पन्ना शाहनगर से
नाॅगमणि मर्डर कांड के बाद भड़के दर्जनो गांव के लोगों ने आसमानिक तत्वों के खिलाफ खोला मोर्चा, 3 दिवस का दिया अल्टीमेटम
हम आपको बता दें कि पन्ना जिले के पवई विधानसभा के शाहनगर क्षेत्र में समाज विशेष की आसमानिक गतिविधियों से परेशान क्षेत्र वासियों ने हाल ही में हुए मणी मर्डर कांड के बाद असामाजिक तत्वों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, आरोप है की हाल ही में संबंधित आरोपियो ने उत्तर प्रदेश निवासी वकील विकास पाण्डेय को नागमणि का लालच देकर ठगी के उद्देश्य से मौत के घाट उतार दिया, हत्या की इस घटना के बाद सैकड़ों स्थानीय लोगों ने पारधी समुदाय के खिलाफ आज दिनांक को पुलिस थाना और तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, और ज्ञापन में लेख करते हुए बताया कि पिछले कई सालों से यहां पारधी समाज के लोगों का आतंक चला आ रहा है, उनके चलते स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल बना रहता है, ये अपरहण लूट के बाद अब हत्या तक पहुंच गये है, शुरूआत में इन्होने जमीनों पर अवैध कब्जा कर मकान और झोपड़ियां बना लीं, लेकिन अब तो ये कई गांवों के निवासी भी बन गए हैं, जिसको लेकर दर्जनो गांव के लोगो ने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को 3 दिवस का अल्टीमेटम दिया है,ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुखता से रावेन्द्र मिश्रा तिदनी, दिनेश तिवारी रामपुर खजरी,सरपंच ध्रुव सिंह खमतरा,सरपंच रामकिशुन साहु आमा, ध्रुव सिंह नुनागर, देवरी सरपंच श्रीमति प्रियम्बदा रघुनाथ चोबे, शारदा परौहा कचौरी, पुरैना सरपंच यसपाल सिंह राठौर, मंडल अध्यक्ष सलभ उरमलिया, रोहनियां सरपंच झल्लु यादव, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *